संभल, जून 8 -- शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन और नगर पालिका द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। रविवार को शहर के 10 प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जिससे सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। शहर में बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुरी तरह अलर्ट है। जिसकों लेकर पुलिस व पालिका द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व अपराध को रोकने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। रविवार को शहर के मुरादाबाद रोड स्थित वाजिदपुरम, एएसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय, बिजली घर, मंडी किशनदास सराय तिराहा, यशोदा चौराहा, शंकर कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड...