मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा। मतगणना को लेकर मतगणना स्थल के आसपास और शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती रही। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अर्द्धसैनिक बलों और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती रही। हर जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहे। शहर में अर्द्धसैनिक बल पैदल गश्त भी लगाते रहे। शहर के कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड तिराहा, पूर्णिया गोला तिराहा, स्टेट बैंक रोड तिराहा, सुभाष चौक, पानी टंकी चौक, कॉलेज चौक आदि जगहों पर सुरक्षा बलों की सुबह से ही तैनाती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...