छपरा, जून 10 -- शहरी क्षेत्र में 20 ट्रैफिक पोस्ट पर 70 जवानों की तैनाती ट्रैफिक डीएसपी शहर में यातायात व्यवस्था का लिया जायजा छपरा , हमारे संवाददाता। शहर में सुबह 6:00 से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। शहर के प्रमुख बाजारों में ट्रकों से लोडिंग व अनलोडिंग का भी काम सुबह 7:00 बजे के बाद भी किया जा रहा है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है । डीएम अमन समीर के निर्देश के बाद ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने इस पर पहल शुरू कर दी है। कहा गया है कि गर्मी के कारण स्थानीय लोगों द्वारा सुबह से ही शहरी क्षेत्र में विभिन्न पदों पर बाजारों आदि स्थल पर निकालकर अपने सभी कामकाज का निष्पादन किया जा रहा है। वैसे में भारी वाहनों के आवागमन के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बड़े वाहनों से ...