प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शहर में सुबह से रुक-रुक कर अलग-अलग क्षेत्रों में आंशिक व भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते सुबह से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। रास्ते में जलभराव होने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। 25 जून से सक्रिय हुए मानसून के बाद से हर दिन बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं बारिश से किसानों के धान की फसल को काफी लाभ होगा। अलोपीबाग, रामबाग, टैगोर टाउन, नैनी, सिविल लाइन समेत कई कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...