अलीगढ़, जून 25 -- शहर में सुधरेगा जलापूर्ति सिस्टम, पुरानी पाइपलाइनों की जगह बिछेगी नई लाइन -दूसरे चरण में भी तेजी से हो रहा चयन, मिनी ट्यूबवेल से फिलहाल राहत देने की कोशिश अलीगढ़, संवाददाता। गर्मियों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम ने जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं। शहर में वर्षों पुरानी जर्जर पाइपलाइनों के चलते जलापूर्ति में लगातार बाधा आ रही थी। जिससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही थी बल्कि लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब नगर निगम अलीगढ़ पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत इन पाइपलाइनों को बदल रहा है। योजना के पहले चरण में 250 किलोमीटर लंबाई की नई पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। वहीं, दूसरे चरण के लिए भी क्षेत्रों का चयन तेजी से किया जा रहा है। मिनी ट्यूबवेल से तत्काल राहत जब तक नई पाइपलाइनों का कार...