रांची, जून 27 -- खूंटी, संवाददाता। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पर्व पूरे धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों की पूजा-अर्चना शुरू हो गई। शाम को भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसने नगर भ्रमण कर हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। खूंटी शहर में इस बार रथयात्रा का विशेष आकर्षण रहा सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा निकाली गई रथयात्रा। रथयात्रा शाम चार बजे सीआरपीएफ मुख्यालय से प्रारंभ होकर बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुए मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। रथयात्रा में सीआरपीएफ के जवानों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। रास्तेभर जय जगन्नाथ के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मौसीबाड़ी में ह...