गया, नवम्बर 26 -- शहर में ऑटो स्टैंड को लेकर बड़ा खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सामने आया है। नगर निगम ने साफ बताया कि पूरे शहर में सिर्फ दो अधिकृत ऑटो स्टैंड हैं। टावर चौक और जिला स्कूल के पूर्वी गेट पर। लेकिन, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। शहर के घुघरीटांड़, डेल्हा, पंचायती अखाड़ा, किरानी घाट, सिकडिया मोड़, जिला स्कूल पश्चिमी गेट सहित एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर स्टैंड बना है और वहां वसूली धड़ल्ले से जारी है। इन जगहों पर हर दिन सैकड़ों ऑटो वाले सड़क पर सवारी उठा रहे हैं और उनसे ठेकेदारी भी वसूली जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है, फिर भी स्थानीय थाना की पुलिस का रवैया मौन बना हुआ है। ऑटो चालकों का कहना है कि वसूली करने वाले लोग खुद को प्रबंधन या संघ से जुड़े होने का दावा करते हैं। इसका असर सीधे...