गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- गोरखपुर। महानगर को स्मार्ट, सुंदर और युवाओं के अनुकूल बनाने की दिशा में गोरखपुर नगर निगम ने पहल शुरू की है। अब शहर के प्रमुख सार्वजनिक और पर्यटन महत्व के स्थलों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएंगे, जिससे न केवल शहर की पहचान मजबूत होगी बल्कि स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। 08 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने पर 01.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल कहते हैं कि इन सेल्फी प्वाइंट्स पर गोरखपुर की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक पहचान, स्वच्छता संदेश और स्मार्ट सिटी की झलक देखने को मिलेगी। खास तौर पर युवाओं और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डिजाइन, कलात्मक पेंटिंग, लाइटिंग और ग्रीन थीम का उपयोग होगा। मुख्य अभियंता अमित शर...