गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की एक बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगम अधिकारियों के सामने पार्षदों ने सफाई व्यवस्था, जलनिकासी, सीवर और सड़कों को लेकर समस्याएं रखी। इस दौरान जोर दिया गया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर हो। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जलुका व महावीर प्रसाद सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी और पार्षदगण उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त ने मेयर का स्वागत किया, वहीं निगम पार्षदों ने भी नवागत निगमायुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत आपसी परिचय के साथ हुई। बैठक में शहरी सफाई व्यवस्था, मानसून से पूर्व जलनिकासी प्रबंध, सीवरेज समस्याओं का समाधान, सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा के सुधार और अवैध निर्माण...