भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर। चुनाव के दौरान निगम कर्मियों के व्यस्त रहने के बीच शहर की सफाई व्यवस्था पर असर न पड़े इसको लेकर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने सभी वार्ड प्रभारियों को मोहल्लों में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने और ससमय कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया है। साथ ही सफाई एजेंसियों को भी ट्रांसफर स्टेशनों से कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया गया है। ताकि ज्यादा मात्रा में एक जगह कचरा इकट्ठा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...