बिजनौर, जून 21 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। खंड विकास अधिकारी रामकुमार ने निर्देश दिए कि नियमित तौर पर फागिंग और एंटी लार्वा घोल का छिड़काव किया जाए। मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। खंड विकास अधिकारी ने माइक्रोप्लान के अनुसार सभी विभागों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की वर्चुअल समीक्षा होगी। उन्होंने नगर पालिका से आए अधिकारी कर्मचारी को निर्देश दिए की शहर में साफ सफाई का ध्यान रखें और जहां पानी आदि जमा होता है उसमें फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव रोस्टर बनाकर कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की पंचायतीराज अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अपने अ...