किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक दर्जन से अधिक बार आवेदन देने के बाद भी शहर की साफ-सफाई करने वाली एनजीओ के रवैये में सुधार नहीं देख कई वार्ड पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को कई वार्ड पार्षद व प्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर एनजीओ की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। डीएम विशाल राज ने पूरे मामले में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि नगर परिषद के अधीन आने वाले 24 वार्डों में सिलीगुड़ी की आरइएस प्रावइेट लिमिटेड नामक कंपनी को साफ-सफाई का ठेका दिया गया है। इसके एवज में 42 लाख रुपये हर महीने एनजीओ को भुगतान किया जाता है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने बताया कि लाखों रुपये फूंकने के बाद भी साफ-सफाई नहीं होना, जिम्मेवार अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा की पोल खोलने के लिए काफी है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिरोज ने बता...