छपरा, जुलाई 31 -- छपरा हमारे संवाददाता। शहर के नगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ सादे लिवास में लाठी लिए खड़े, पगड़ी बांधे पुलिस पदाधिकारी और जवानों का शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। शिक्षक जब उन लोगों से आई कार्ड मांग रहे हैं और यह कहते हैं कि आप लोग कौन हैं, इस पर पुलिस वाले उनके साथ गाली गलौज करते हैं। आपको बता दे शहर से सटे प्रभुनाथ नगर मोहल्ले में रहने वाले एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपनी कार से डीपीओ के यहां किसी काम के लिए रात में आ रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी को रोककर चारों तरफ से घेर लिया गया। उन्हें गाड़ी से नीचे उतरने को कहा गया। इस पर उन्होंने आई कार्ड मांगा। इसके बाद उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की भी घटना कर दी गई। उनका...