नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सर्दी बढ़ने के साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने शहर में रैन बसेरे व अलाव जलवाने का निर्णय लिया है। शहर में 7 जगह रैन बसेरे व 55 जगह अलाव जलाए जाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था बुधवार यानि 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर को सिविल के हिसाब से 1 से 10 वर्क सर्किल क्षेत्र में बांटा गया है। रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्था सभी वर्क सर्किल क्षेत्र में की जाएगी। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने सभी वर्क सर्किल को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीजीएम विजय रावल ने बताया कि रैन बसेरों में बिस्तर साफ-सफाई, बिजली एवं पानी सहित हर जरुरी सुविधा प्राधिकरण की तरफ से की जाएगी। व्यवस्थाएं सही चल रही हैं या नहीं, बीच-बीच में इसका जायजा भी लिया जाएगा।...