मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी,। शहर के बाबू साहब चौक के पास मुख्य सड़क की नाला में मंगलवार सुबह स्मार्ट मीटर लदा 16 पहिया वाली कंटेनर फंस गया। कंटेनर के फंसने से शंकर चौक से चभच्चा चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सुबह 6 बजे से ही जाम शुरू हो गया। 8 बजते-बजते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लहेरियागंज से शंकर चौक एवं बड़ी बाजार की सड़कें वाहनों से पट गई। बाइक सवार को भी अपने गंतव्य तक जाने में पसीने छूट रहे थे। जाम में स्कूली वाहनें भी फंसी रही। उमस भरी गर्मी एवं धूप में जाम में फंसे लोग परेशान रहे। जैसे-जैसे समय बितता गया शहर के अन्य सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। 10 बजते बजते शहर के विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस एवं नगर पुलिस कंटेनर को हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची। काफी म...