बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर। शहर में भीषण गर्मी में करीब सात घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रही। हाइडिल कॉलोनी बिजलीघर पर तीन से चार बार फाल्ट हुआ। इसके अलावा 33 केवीए की लाइन में ब्रेकडाउन इसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा। वहीं इस बीच 132 केवीए ट्रांसमिशन पर मरम्मत कार्य के लिए एक घंटे का शटडाउन भी लिया गया। रविवार को गर्मी के बीच हाइडिल कालोनी बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह करीब आठ बजे 33 केवीए की लाइन में फाल्ट के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान सप्लाई को सुचारु किया तो बिजलीघर पर फाल्ट हो गया। फाल्ट को ठीक कर सप्लाई को सामान्य करने का प्रयास किया, लेकिन फिर फाल्ट से बिजली ठप हो गई। इससे राधा नगर, शास्त्री नगर, रामविहार, मोहनकुटी आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। इसके बाद पावर कॉरपोरेशन की टीम ने सभी मशीनों को दुरुस...