जमशेदपुर, अगस्त 6 -- दो दिनों से रात में हल्की बारिश और दिन में तीखी धूप के कारण उमस बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने सात और आठ अगस्त को अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार रात की बारिश के बाद मंगलवार को दिन में तेज धूप निकली। बीच-बीच में बादल भी छाए रहे, जिससे उमस काफी बढ़ गई। दोपहर बाद हल्की बारिश होने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन गर्मी बनी रही। तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को यह 1.4 डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, सात अगस्त को राज्य के दक्षिणी हिस्सों, जिसमें पूर्वी सिंहभूम भी शामिल है और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, आठ अगस्त को दक्षिण-पूर्व, उत्तर...