बक्सर, मई 28 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर। शहर के पीपी रोड में छापेमारी कर पुलिस ने साढ़े सात लीटर शराब के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि पीपी रोड निवासी सुरेश शर्मा के घर में शराब रखी हुई है। पुलिस शर्मा के घर पहुंची तो दो युवक भागने लगे। दोनों को किसी तरह पकड़ा गया। साथ ही घर से साढ़े सात लीटर शराब भी बरामद हुई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रवि शर्मा और अमित शर्मा बताया। दोनों सुरेश शर्मा के पुत्र हैं और पुलिस के अनुसार शराब का धंधा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...