आगरा, नवम्बर 25 -- शहर के सहावर गेट इलाके से अक्सर आवागमन के दौरान जाम का झाम झेलने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। व्यस्ततम रेलवे फाटक सहावर गेट स्थित रेलवे समपार 310 स्पेशल पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आगामी 28 नवंबर को सड़क यातायात के लिए समपार को पूरी तरह से बंद कर अंडरपास से आवागमन सुचारू करने की तैयारियां रेलवे विभाग ने तेज कर दी हैं। सभी जरूरी कार्यों को पूरा कर स्थानीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जिससे समय से समपार को बंद किया जा सके। शहर के सहावर गेट इलाके में स्थित रेलवे के फाटक से बदायूं बरेली, कानपुर, फर्रुखाबाद समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन रहता है। ट्रेन आवागमन, इंजन शंटिंग के चलते यह फाटक अधिकांश समय बंद रखा जाता है, इसकी वजह से यहां लोगों को आवागमन के लिए जाम की समस्या से जूझना...