रांची, फरवरी 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम द्वारा हर वार्ड क्षेत्र में सुपरवाइजरों की देखरेख में पूजा पंडाल के आसपास सफाई कराई जाएगी। वहीं, समीप की नालियों की सफाई एवं लार्वानाशी कीटनाशक समेत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी होगा। निगम के सहायक प्रशासक ने बताया कि विद्यानुरागी जहां पंडाल तैयार कर प्रतिमा की स्थापना करेंगे, वहां आसपास में उगी झाड़ियों और खर-पतवार को भी समय रहते साफ कराया जाएगा। इसके लिए सफाईकर्मियों को अलग से जिम्मेवारी सौंपी गई है।प्रतिमा विसर्जन के लिए रहेगी व्यवस्था निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाके में चिह्नित 22 तालाब में प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की जाएगी। सभी चिह्नित तालाब में जलकुंड का निर्माण कराया जाएगा। मां शारदे की प्रतिमाओं का जलकुंड में ह...