छपरा, जनवरी 20 -- ट्रैफिक प्लान के तहत उत्तर प्रदेश के बलिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े व भारी वाहन जय प्रभा सेतु मांझी के प्रारंभिक छोर तक आरा की ओर से आने वाले बड़े व भारी वाहन आरा छपरा सीमा वीर कुंअर सिंह सेतु के दक्षिणी छोर तक आदेश केवल सामान्य भारी वाहनों पर लागू होगा आकस्मिक सेवाओं, जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, पुलिस वाहन पर नहीं छपरा ,हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिनटोलिया स्थित आईटीआई के पास प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व सारण पुलिस पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम के सफल, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छपरा शहर के अंदर व बाहर यातायात संधारण के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान 20 जनवरी की मध्य रात्रि से भीड़ समाप्त होने ...