बक्सर, फरवरी 3 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइक चोरों को पुलिस का तनिक खौफ नहीं। चौक-चौराहे सीसीटीवी लगाए जाने के बावजूद बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शहर में नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित सब्जी मंडी से चोरों ने स्कूटी चुरा ली। शहर के सिविल लाइंस निवासी चेतन स्वरूप लाल के मुताबिक बीते 31 जनवरी को वे अपनी स्कूटी सब्जी मंडी के पास खड़ीकर सब्जी खरीदने चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो स्कूटी अपनी जगह से गायब थी। काफी प्रयास के बावजूद स्कूटी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...