नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। नगरपालिका में बुधवार को अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और कूड़ा कलेक्शन के ठेकेदार के बीच भुगतान के संबंध में बातचीत हुई। पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा कलेक्शन कंपनी को नियमानुसार कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। बता दें कि कूड़ा कलेक्शन कंपनी को बीते दो माह से पालिका की ओर से भुगतान नहीं किया गया है। अप्रैल से कंपनी बिना भुगतान के कार्य कर रही है। मामले में पालिका का कहना है कि कंपनी अच्छी तरह से कार्य नहीं कर रही है। वाहनों में लाउडस्पीकर तक नहीं बज रहे हैं। इससे लोगों पता नहीं चल पा रहा है कि कूड़ा गाड़ी आई है या नहीं। बैठक में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि कूड़ा कलेक्शन कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह पालिका के सभी क्षेत्रों में अच्छे से सफाई व्यवस्था करें, साथ ही गाड़ियों में स्पीकर अवश्य लगाएं। कंपनी को यूजर च...