बरेली, फरवरी 22 -- स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम गंभीर है। साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है। वहीं शहर को लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में विशेष अभियान चल रहा है। सभी वार्ड में अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। केंद्रीय टीम के आज आने की पूरी संभावना है इसलिए नगर निगम का पूरा अमला सफाई व्यवस्था में जुट गया। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर टीम दिल्ली से आएगी। शहर में कई दिनों तक रहकर साफ-सफाई का आकलन करते हुए लोगों से कई सवाल भी पूछेगी। लोगों के जवाब के बाद ही शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा अंक लाने में आगे आएगा। सिटीजन फीडबैक के सवाल कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता जागरूकता से जुड़े होंगे। इसमें युवाओं और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए दीव...