सीवान, मई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर पार्क से ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले सभी सफाई कर्मी, आशा, रसोईया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अपने हक की आवाज बुलंद कर डीएम के समक्ष कलेक्ट्रेट पर धरना दिया, वहीं प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मौके पर सफाई मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार ने कहा कि समाज में स्कीम वर्करों का जितना योगदान है उसके बदले उनको उचित वेतन नहीं मिल रहा है। यही नहीं किसी प्रकार का सम्मान या सुविधा नहीं दी जा रही। नगर परिषद के सफाई कर्मी सुबह में उठने के बाद पूरे शहर की गंदगी उठाते हैं, शहर को साफ-सुथरा करते हैं, फिर भी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। पिछले हड़ताल में सरकार ने आश्वासन दिया ...