हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी अब चुनौती बनती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि गंदगी से जूझ रही कई गलियों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के पार्षद खुलकर नाराजगी जता रहे हैं। उनका आरोप है कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के चार माह बाद भी जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा पार्षद मोनिका सैनी ने बताया कि उनके वार्ड में केवल सात सफाई कर्मचारी हैं, जिनमें से अक्सर एक-दो किसी न किसी कारण छुट्टी पर रहते हैं। ऐसे में नियमित सफाई संभव नहीं हो पा रही। वीआईपी दौरे के दौरान सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाती है, जिससे पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है। कांग्रेस पार्षद हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बोर्ड बै...