गुमला, अगस्त 11 -- गुमला। शहरी क्षेत्र में सप्लाई होने वाला पानी इन दिनों काफी गंदा मिल रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गंदा पानी पीने से बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। कई दिनों से नगर परिषद की ओर से दूषित पानी की सप्लाई कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थिति यह है कि बहुत से लोग सप्लाई का पानी उपयोग करने से परहेज कर रहे हैं। नागफेनी से करमडीपा प्लांट में पानी आने के बाद उसकी ठीक तरह से फिल्टरिंग नहीं हो पा रही है। जिसके कारण मिट्टी युक्त पानी लोगों तक पहुंच रहा है।स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद से मांग की है कि पानी को अच्छे से फिल्टर कर ही सप्लाई किया जाए,ताकि लोग बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...