खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्णय शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सराहनीय है। यह बातें जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। शहर की हृदयस्थली राजेंद्र चौक, सन्हौली दुर्गा मंदिर चौक रोड, एमजी मार्ग, स्टेशन रोड, मेन रोड एवं मिल रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से त्रस्त आमजन को राहत दिलाने के लिए नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल की पहल पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा त्वरित, ठोस एवं क्रियान्वितशील कदम उठाए जाने पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कृतज्ञता प्रकट की। शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में सदर विधायक का सार्थक पहल रंग लायी है। श्री शास्त्री ने कहा कि बाजार क्षेत्रों में अवैध ठेलो...