जमशेदपुर, मार्च 4 -- टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कंपनी तथा कंपनी परिसर से बाहर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी गंभीर दिखे। संस्थापक दिवस पर कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे चेयरमैन सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन गए तथा वहां यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि दुर्घटना कंपनी के भीतर हो या बाहर, कोई भी मौत दुखदायी है। यूनियन तथा प्रबंधन को मिलकर जीरो फेटेलिटी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन को निर्देश दिया कि इसके लिए क्या किया जा सकता है, इसे देखें। हालांकि बैठक में उन्हें बताया गया कि सरकार से समन्वय कर कमांड एरिया का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा के संदर्भ में मॉडल सिटी बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में यूनियन की ओर से बताया गया था कि जमशेदपुर तथा आसपास हर महीने लगभग 30 लोगों की ...