सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान, हिप्र। शहर के प्रमुख मार्गों पर इन दिनों धूल उड़ने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई सड़कों पर नियमित सफाई नहीं होने और वाहनों के तेज आवागमन से धूल हवा में जमकर उड़ रही है, जिससे राहगीर, दुकानदार और स्थानीय निवासी परेशान हैं। अस्पताल रोड, स्टेशन क्षेत्र और बस स्टैंड के आसपास धूल की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि लोगों को आंखों में जलन, खांसी, एलर्जी और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि धूल के कारण दुकान का सामान दिनभर खराब हो रहा है, जिस पर बार-बार साफ सफाई करनी पड़ती है। इससे ग्राहक भी कम आते हैं और व्यापार प्रभावित हो रहा है। कई स्कूलों के आसपास भी यही स्थिति है। बच्चों को मास्क पहनकर सड़क पार करनी पड़ रही है, ताकि धूल से बचाव हो सके। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद...