छपरा, अप्रैल 24 -- लोडर वाहन के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान शहरी क्षेत्र में कर रहे भ्रमण ट्रैफिक थाने के इंचार्ज के नेतृत्व में चला अभियान छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर लगातार ट्रैफिक थाना शहरी क्षेत्र में काम कर रही है। शहर में सड़कों पर बाइक व चार पहिया वाहन खड़े करने वाले के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाकर तैयार है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी स्वीटी सिंह को निर्देश दिया है कि सड़क के किनारे एक भी चार पहिया या दो पहिया गाड़ियों को खड़ा नहीं करने देना है। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है lअगर सड़क पर जो भी वाहन खड़ा करके रखे हैं वैसे वाहन चालकों के खिलाफ ऑन द स्पॉट फाइन काटा गया । शहर के नगर पालिका चौक...