रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रांची रोड स्थित मारुति शोरूम के समीप बाइक सवार अपराधियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मोसमात महिला से सोने का चेन गले से झपट्टा मार कर छीन लिया। तेज रफ्तार में फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से मोटरसाइकिल पर बैठी बुजुर्ग महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इस संबंध में बुजुर्ग महिला ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में मोसमात मंगला देवी ने बताया है। वह सरायकेला खरसावां जिले के थाना इचाकगढ़ अदारीडीह गांव की रहने वाली है। रामगढ़ जिले के बरलंगा में अपनी बहन के घर आई थी। अपने दामाद संदीप साव के साथ मोटरसाइकिल से अपने समधन के घर तोपा कुज्जु जा रही थी। इसी बीच रांची रोड के मारुति शोरूम के आगे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने झपट्टा मार कर गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया। मोटरसाइ...