गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-29 में पर्यावरण को लेकर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई ) की ओ से सफाई और सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया। इसमें गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी), हरियाणा और यातायात पुलिस के साथ मिलकर संचालित इस पहल का उद्देश्य न केवल सड़कों को सुंदर बनाना था, बल्कि संभावित सड़क सुरक्षा खतरों की पहचान करना है। उनका समाधान करना था, ताकि समुदाय के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके। इन युवा स्वयंसेवकों का जोश और उत्साह देखने लायक था। सभी ने टीमें बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालीं। एमसीजी के कर्मचारियों ने सड़कों की सफाई की, जबकि वाईआई के सदस्यों ने प्लास्टिक कचरा सावधानी से उठाया। इस अभियान से सेक्टर की सफाई और हरियाली को बढ़ावा मिला। इस मुहिम में करीब 30 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया। टीम ने जनता ...