हजारीबाग, मार्च 8 -- हजारीबाग। श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के प्रथम दिन भव्य ध्वजा निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर राणी सती मंदिर में प्रभु श्री श्याम की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने किया। श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरती की और निशान यात्रा के सफल आयोजन के लिए मंगल कामना की। मंदिर प्रांगण से यात्रा का शुभारंभ हुआ। बाबा श्याम का भव्य दरबार सुसज्जित रथ पर विराजमान था। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु 'जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। राधा-कृष्ण का सुंदर स्वरूप लिए कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से यात्रा को और भी भव्यता प्रदान की। पूरी यात्र...