मधुबनी, अगस्त 18 -- मधुबनी। शहर और इसके आसपास के इलाकों में अब अंतिम यात्रा के लिए ठिकाने पर अब आफत आ गया है। कई स्थानों पर श्मसान की भूमि पर कब्जा के कारण सड़क पर संस्कार को विवश हो गये हैं। कुछ स्थानों पर श्मासान जाने वाली सड़क पर कब्जा हो गया है। इस हालत में आस्था असहाय बन गयी है। सहुआ, खजुरी, चकदह, स्टेडियम रोड और जीवछ नदी घाट जैसे क्षेत्रों में या तो श्मशान की जमीन पर कब्जा हो चुका है या सुविधाएं बदहाल हैं। कई स्थानों पर तो लोग सड़क किनारे शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर हैं। सरकारी जमीनों की खरीद-बिक्री और अतिक्रमण ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। श्मशान भूमि की घटती उपलब्धता और सुविधाओं के अभाव ने शहरवासियों की धार्मिक और सामाजिक परंपराओं को संकट में डाल दिया है। सहुआ में कब्जा व तालाब बनाकर खत्म कर दी परंपरा निगम के सहुआ क्षेत्र म...