आगरा, अक्टूबर 11 -- आदित्य बिरला ज्वैलरी के ब्रांड इंद्रिया का पहला स्टोर शनिवार को अंजना सिनेमा परिसर में शुरू हुआ। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने देश के इस जाने माने ब्रांड के आभूषणों को देखा, परखा और खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। स्टोर संचालकों ने बताया कि नए स्टोर में विशेष कारीगरी रूम और ब्राइडल लाउंज जैसे स्थल दिए गए हैं। 5,000 से अधिक डिजाइनों और 25,000 से ज्यादा ज्वेलरी पीस के बारीकी से चयन के विकल्प दिए गए हैं। यूपी का यह चौथा स्टोर है। जिसमें आधुनिक सुंदरता और कालातीत कारीगरी का अनूठा मिश्रण मिलेगा। इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली के अनुसार जेवरों का सांस्कृतिक महत्व है। इस बात को डिजाइनिंग में विशेष ध्यान रखा जाता है। स्टोर संचालकों ने बताया कि आगरा के खरीदारों ने इस ज्वैलरी ब्रांड को हाथों हाथ लिया है। उनको यहां पर खास चयन मिल...