बक्सर, अगस्त 19 -- आश्वासन शहीद पार्क के पास सरकारी जमीन पर होगा शौचालय निर्माण बाजार करने आने वाले यात्रियों व दुकानदारों को मिलेगा लाभ डुमरांव, निज संवाददाता। नगर का गोला रोड शहर का मुख्य व्यापारिक केन्द्र है। जहां अनुमंडल क्षेत्र के हजारों लोग बाजार में खरीददारी करने के लिए आते हैं। इन व्यापारियों और दुकानदारों के लिए बाजार में बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है। इसे लेकर आए दिन नगर परिषद में शिकायत आती है। इस बार वार्ड पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उप मुख्य पार्षद सह कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शहीद पार्क के पास सरकारी जमीन उपलब्ध है। उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा डीलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इतना ही नहीं, स्थल की मापी कराकर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान का भी निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि शहरी पार्क ...