एटा, जुलाई 12 -- सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर शहर के मार्गों से गुजर रहे हैं। मार्गों पर उड़ने वाले धूल के गुबार एवं जगह-जगह बिखरी पड़ी गंदगी कांवड़ियों के लिए परेशानी बनी हुई है। शहर के अंदर मुख्य रुप से शिवभक्त कांवड़ियों के जत्थे जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड और आगरा के अलावा अलीगंज रोड से गुजर रहे हैं। इन मार्गों पर बारिश के बाद से जमा हुई मिट्टी की मोटी परत और जगह-जगह बिखरी पड़ी गिट्टी वाहनों के पहियों से धूल बनकर उड़ रही है। तपती धूप और उमस, ऊपर से धूल के कण उनकी यात्रा को और भी कठिन बना रहे हैं। कांवड़ियों को अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान मार्गों पर लगातार धूल फांकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल उनकी शारीरिक परेशानी बढ़ा रही है, बल्कि उनकी आस्था...