सीतामढ़ी, मई 7 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड वार्ड 12 स्थित भरत लेन मोहल्ले में चोरों ने शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर नगद समेत करब 12 लाख रुपये जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गया। गृहस्वामी शिक्षक रीगा थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर खैरवा निवासी संदीप कुमार अपनी शिक्षक पत्नी से मिलने शेखपुरा गए थे। संदीप भरत लेन मोहल्ले में किराये पर मकान लेकर रहते है। मंगलवार की अहले सुबह उनके घर का टूटा ताला देखकर मोहल्ले के लोगों ने फोन कर सूचना दी। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। नगर थाने की पुलिस व डायल 112 की गाड़ी घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। इधर, घटना की सूचना पर गृहस्वामी भी शेखपुर...