भदोही, फरवरी 16 -- भदोही, संवाददाता। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा भदोही जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को नगर पालिका परिषद भदोही कार्यालय पहुंचा। इस दौरान कर अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष संतोष उर्फ देवा जायसवाल ने कहा कि पालिका की ओर से जल एवं गृह कर को बढ़ा दिया गया है। मांग किया कि खाली पड़ी जमीनों एवं गत वर्षों में पालिका क्षेत्र में शामिल किए गए 28 गांवों में किसी प्रकार का कर नहीं लगाया जाए। ऐसा होने पर पार्टी इसका विरोध करेगी। कहा कि शहर में बड़ी तादाद में बुनकर, भूमिहीन एवं गरीब निवास करते हैं। ऐसे में जल एवं गृहकर को न बढ़ाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...