छपरा, नवम्बर 21 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान शराब से लदी ऑटो को जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज टाउन थाना क्षेत्र के दहियांवा का अजीत कुमार रजक बताया जाता है। टोटो ने बाइक में मारी टक्कर, महिला समेत तीन जख्मी भेल्दी, एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार को एक टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव के रंजीत कुमार तिवारी, अमनौर अगुआन की रीता देवी, मढ़ौरा की प्रिया ओझा शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाने के गोसी छपरा ग...