पटना, जुलाई 29 -- शहर में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चार अगस्त से चलेगा। मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में अधिक अतिक्रमण है, उसे चिह्नित कर कार्रवाई करें। विशेष अतिक्रमण अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए नौ टीमें गठित की गई हैं। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं। यह अभियान पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी के साथ नगर परिषद् खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना की शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डेडिके...