हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र से तोतों की चोरी हुई थी। इसको लेकर गुप्त भोगी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए पकड़कर थाना लाई है। वही दूसरी घटना कोर्रा थाना क्षेत्र के कन्हरी में हुई है। कन्हरी में लगा बीएसएनल का मोबाइल टावर से चोरों ने बैटरी की चोरी की है। इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें या मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। संज्ञान में आते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...