मुंगेर, दिसम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने बुधवार को शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस को सहयोग करने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नव नव पदस्थापित एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने की, तथा संचालन एएसआई निरंजन कुमार ने किया। बैठक में शहरी पुलिसिंग, यातायात, लाइट, आपराधिक घटना-दुर्घटनाएं, अपराधियों की गतिविधियां सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी। मौके पर एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने कहा कि लौहनगरी जमालपुर में सर्वधर्म समभाव का प्रतीक रहा है। यहां की संस्कृति और सभ्यता काफी स्वच्छ व समृद्ध है। इसलिए यहां विधि-व्यवस्था और मजबूत करने के लिए जनता का पूरा सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि आपके वार्ड व मोहल्ले में किसी भी तरह की गैर कानूनी कार्य हो रहे हैं, या फिर अपराधिक घटना-द...