फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। शहर में एक बार फिर से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। मंगलवार को सुबह अचानक हाई लाइन लॉस क्षेत्रों में चलाए अभियान के तहत एक दर्जन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी गई। यह अभियान अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार के निर्देश पर तथा संबंधित उपखंड अधिकारियों के नेतृत्व में की गई। अभियान संपन्न होने के बाद सभी बिजली चोरों के खिलाफ संबंधित विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। यह सभी लोग अतिरिक्त केबल डालकर सीधी बिजली चोरी कर रहे थे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र रसूलपुर से पोषित गालिबनगर फीडर के अंतर्गत मोहल्ला गालिबनगर एवं मोहम्मदपुर में अभियान चलाते हुए आधा दर्जन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। इसके अलावा लेबर कॉलोनी विद्युत उपकेंद्र से पोषित नालबंद फीडर के मोहल्ला जो...