संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में अब सुनियोजित कॉलोनी विकसित की जाएगी। जिससे लोगों को जहां बेहतर सुविधा मिल सके वहीं शहर भी व्यवस्थित लगे। अभी तक जिले में बेतरतीब और बिना मानक की कॉलोनियां स्थापित हैं। प्रॉपर्टी डीलर अपनी सुविधा के अनुसार किसानों से जमीन लेकर प्लाटिंग और लोगों ने खरीदकर मकान बनवा लिया। नाली, सड़क जैसी मूल सुविधाएं बेहतर नहीं हो सकी। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इसे गम्भीरता से लिया है। उन्होंने शनिवार को आवास विकास परिषद के अधिकारियों साथ ही जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यालय से सटे भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि प्राइवेट प्रापर्टी डीलर्स द्वारा एग्रीमेंट के आधार पर कृषकों का भूमि क्रय कर बिना ले आउट प्लान स्वीकृत कराए ही अनियोजित ढंग से...