गाजीपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर। शहर में निर्धारित वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लंका, कचहरी, मिश्रबाजार, मुहआबाग, विश्वेश्वरगंज क्षेत्र में पार्किंग की समस्या सबसे गंभीर बनी हुई है। मजबूरी में लोग सड़कों के किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन उसके अनुरूप पार्किंग स्थलों का विकास नहीं किया गया है। कई बार गलत जगह वाहन खड़े करने पर चालान भी झेलना पड़ता है। लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि शहर में बहुमंजिला पार्किंग या चिन्हित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए, ताकि यातायात सुचारु हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की...