छपरा, फरवरी 3 -- छपरा, नगर संवाददाता। छपरा शहर में वाहन पार्किंग का सुबिधा नहीं होने पर लोगों को होती है गाड़ी खड़ा करने में समस्या। सिटी में रोजमर्रा के कामों को लेकर प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में महिला और पुरुष अपने वाहनों से आते जाते रहते हैं शहर में घंटों काम होने की वजह से वाहनो को सड़कों पर लगाना पड़ता है जिन वजह से जाम का समस्या बना रहता है शहर में अपने निजी वाहन से आने वाले लोगों के लिए कोई पार्किंग की सुविधा बना दी जाए तो लोगों को सड़कों पर गाड़ियां खड़ा करने की नौबत नहीं आएगी। वही शहर में आने जाने वाले लोगों को जाम से निजात भी मिलेगा। कोई डॉक्टर के पास तो कोर्ट कार्यालय का चक्कर लगाता तो वहीं एसपी कार्यालय में अपनी गुहार को लेकर पहुंचना कुछ ऐसे व्यापारी जो रोज की खरीदारी करने छपरा में पहुँचते हैं इसी में सामिल कुछ ऐसी महिलाओं...