मुंगेर, जून 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की बैठक में पिछले वर्ष प्रस्ताव पारित होने के बाद भी शहर में वाहन पार्किग स्थल नहीं बन पाया। शहरी क्षेत्र में वाहन पार्किंग नगर निगम प्रशासन द्वारा नहीं कराए जाने के कारण लोग सड़क किनारे जहां-तहां वाहन पार्क कर देते हैं। संकरी सड़क किनारे जहां तहां वाहन पार्क होने से सड़क जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न होती है। सड़क जाम की समस्या से निजात के लिए सड़क तीन माह पूर्व हुई सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक डीएसपी द्वारा वाहन पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव के आलोक में तत्कालीन डीएम ने नगर निगम प्रशासन को वेंडिंग जोन और वाहन पार्किग स्थल का चयन कर पार्किंग बनाने का निर्देश दिया था। परंतु नगर निगम द्वारा वाहन पार्किंग का निर्माण नहीं किया जा सका। नतीजतन खरीदारी क...