औरंगाबाद, जुलाई 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। औरंगाबाद में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। महाराणा प्रताप चौक और ओवरब्रिज के पास हेलमेट चेकिंग की गई। इस दौरान 32 वाहनों से 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। 10 वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा पाए जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। 22 बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से 22 हजार रुपये वसूले गए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रणंजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

हिंदी हिन...